मुंबई, सितंबर 30 -- अभिनेत्री सैयामी खेर ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के लिये महिलाओं का हौसला बढ़ाया है। आगामी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर देशभर में उत्साह बढ़ रहा है, और इसी बीच अभिनेत्री एवं क्रिकेट प्रेमी सैयामी खेर ने महिलाओं के क्रिकेट को प्रोत्साहित करने के लिए एक खास पहल की है।
सैयामी ने एक स्थानीय स्कूल का दौरा कर वहां की लड़कियों को क्रिकेट किट्स बांटे और उन्हें इस खेल को गंभीरता से अपनाने एवं अपने कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।
सैयामी खेर हमेशा से क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने फिल्मों के बाहर भी इस खेल के प्रति अपनी लगन दिखाई है और हमेशा से खेलों में महिलाओं की समान भागीदारी की वकालत की है। उनका मानना है कि नीली जर्सी सिर्फ पुरुष क्रिकेटरों की नहीं, बल्कि देश की हर महिला खिलाड़ी के गर्व का प्रतीक है।
फिल्म घूमर में एक पैरा क्रिकेटर का किरदार निभा चुकी सैयामी का कहना है कि यह पहल सिर्फ एक सामाजिक कार्य नहीं, बल्कि उनके दिल के बहुत करीब है। उनका उद्देश्य युवा लड़कियों को सशक्त बनाना और महिला क्रिकेट की प्रतिभा को और अधिक पहचान दिलाना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित