भिंड , दिसंबर 20 -- मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक महिला की अधजली लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मेहगांव कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे किनारे कल देर शाम एक पुलिया के नीचे पड़ा मिला, जिसकी हालत बेहद खराब थी। पुलिस के अनुसार महिला की मौत करीब दो से तीन दिन पहले हुई होगी।
सूचना मिलते ही मेहगांव थाना प्रभारी महेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसके पैरों में बिछिया पहनी हुई थी, जिससे उसके विवाहित होने की आशंका जताई जा रही है। शव बुरी तरह जला हुआ था। प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि महिला को जिंदा जलाया गया या उस पर एसिड डाला गया। पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या कहीं और कर शव की पहचान छिपाने के लिए हाईवे किनारे फेंका गया है। मौके से ऐसा कोई सुराग नहीं मिला, जिससे महिला की पहचान हो सके।
पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ग्वालियर भेज दिया गया है, जहां फोरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में पीएम किया जाएगा।
थाना प्रभारी महेश शर्मा ने आज बताया कि मामला गंभीर है और हर एंगल से जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित