अम्बिकापुर, 26 सितंबर (वार्ता) पुलिस कार्यों में डिजिटल दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के सरगुजा पुलिस ने जिले के सभी थानों और चौकियों की महिला आरक्षकों के लिए एक विशेष 10-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण का लक्ष्य थाना स्तर पर सीसीटीएनएस और अन्य महत्वपूर्ण ऑनलाइन पोर्टल्स के संचालन को और सुचारु बनाना था।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले भर के विभिन्न थानों से लगभग 13 महिला आरक्षकों ने भाग लिया। उन्हें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सीसीटीएनएस शाखा में पदस्थ प्रशिक्षित आरक्षक प्रदीप कुमार केरकेट्टा द्वारा कंप्यूटर और ऑनलाइन पोर्टल्स से संबंधित तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सरकारी ई-मेल,साइबर पुलिस पोर्टल, समन्वय पोर्टल, सीईआईआर पोर्टल, आरटीआई ऑनलाइन औरएनएचए जैसे विभिन्न पोर्टल्स की व्यावहारिक जानकारी शामिल थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित