रायगढ़, अक्टूबर 10 -- करवा चौथ के पूर्व तीज पर्व के मौके पर महिलाओं को प्रोफेशनल मेहंदी आर्टिस्ट से मेंहदी लगवाने से रोकने की कट्टरपंथी कोशिशों के विरोध में कांग्रेस नेत्री शालू अग्रवाल खुलकर महिलाओं के साथ खड़ी हो गईं। उन्होंने कल देर रात कांग्रेस कार्यालय खुलवाकर महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल में मेहंदी लगवाने की व्यवस्था कराई।

कांग्रेस नेत्री शालू अग्रवाल का ये आरोप है कि शहर में कुछ कट्टरपंथी संगठनों के लोगों ने आरएसएस समर्थित विचारधारा का हवाला देते हुए महिलाओं को घर के बाहर प्रोफेशनल मेहंदी लगाने से रोका। इस विरोध के चलते कई महिलाएं असमंजस में थीं और त्योहार की तैयारी प्रभावित हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित