पुणे , अक्टूबर 05 -- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को महाराष्ट्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भारी बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान के बावजूद गन्ना किसानों से मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बड़ी रकम मांग रही है।
श्री पवार ने इस कदम को अन्यायपूर्ण और असंवेदनशील बताते हुए कहा कि संकटग्रस्त किसानों से जबरन पैसा वसूलना "बेहद अनुचित" है। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से चर्चा करेंगे और इसपर पुनर्विचार करने की अपील करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित