मुंबई , दिसंबर 24 -- महाराष्ट्र में आबकारी लाइसेंस वाले खाने-पीने की जगहों जैसे रेस्तरां, बार, क्लब और होटलों ने बुधवार को राज्य सरकार से क्रिसमस एवं नव वर्ष की त्योहारों वाली रातों में सुबह पांच बजे तक खुले रहने का समय बढ़ाने की अपील की।

आबकारी लाइसेंस वाली जगहों को परिसर में शराब रखने, परोसने या बेचने की कानूनी इजाज़त होती है। इस संबंध में पश्चिमी भारत होटल एवं रेस्तरां संगठन ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को ज्ञापन देकर त्योहारों की मांग को देखते हुए खास छूट देने का अनुरोध किया। राज्य सरकार ने एक अक्टूबर को जारी सर्कुलर के ज़रिये राज्य भर के होटलों और रेस्तरां को 24 घंटे खुले रहने की इजाज़त दी थी, लेकिन आबकारी लाइसेंस वाली जगहों को इस प्रावधान से बाहर रखा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित