अहिल्यानगर , अक्टूबर 12 -- महाराष्ट्र के संगमनेर तालुका के दिग्रस गांव में एक शख्स ने तेंदुएं के चंगुल में आई अपनी भांजी को सूझ बूझ से बचा लिया।
तेंदुए ने शनिवार सुबह नौवीं कक्षा की एक छात्रा प्रगति पर उस समय अचानक हमला बोला जब वह स्कूल जा रही थी। तेंदुआ प्रगति को उसे कपास के खेत में घसीट ले गया। ये वाकिया प्रगति के मामा देवराम खेमनार ने देखा जो वहां बाइक से गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी बाइक खेत की ओर मोड़ दी और हॉर्न बजाकर और चिल्लाकर तेंदुए को भगाने में कामयाब रहे। प्रगति की गर्दन में चोट आई है और उसका संगमनेर के कुटे अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रगति उर्फ ज्योति किसान सखाराम श्रीराम की बेटी है और गांव के सहकारी महर्षि भाऊसाहेब थोरात विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। जब वह स्कूल के लिए निकल रही थी, तभी कपास के खेत में छिपे एक तेंदुए ने अचानक उस पर झपट्टा मारा और उसे खेत की ओर घसीट ले गया।
चाचा की बहादुरी की चौतरफा तारीफ हो रही है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से तेंदुओं के बढ़ते हमलों को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित