कोल्हापुर , दिसंबर 19 -- महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के हुपारी शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है जहां एक आदमी ने अपने बूढ़े पिता और मां की बेरहमी से हत्या कर दी।

हुपारी पुलिस के अनुसार, आरोपी सुनील नारायण भोसले (48) ने शुक्रवार को कांच के टुकड़े से अपनी मां की नस काटकर और अपने पिता के सिर पर डंडा मारकर बेरहमी से उनकी जान ले ली।

दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। सुनील ने हत्या के बाद पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित