मुंबई , नवंबर 27 -- मुंबई नगर निगम चुनावों से पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के बीच 75 सीटों को लेकर एक बड़ा गतिरोध पैदा हो गया है। सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे ) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गतिरोध दूर करने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मध्य मुंबई स्थित उनके आवास शिवतीर्थ में पूर्वाह्न में मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि बंद कमरे में हुई यह बैठक लगभग 45 से 50 मिनट तक चली।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में कुल 227 सीटें हैं। मनसे कथित तौर पर कई महत्वपूर्ण वार्डों में सीटों की मांग कर रही है। इस महीने की शुरुआत में दोनों दलों के नेताओं के बीच एक दौर की चर्चा हुई थी, लेकिन कुछ प्रमुख सीटों पर चुनाव लड़ने पर दोनों पक्षों के अड़े रहने के कारण मतभेद सामने आ गये। बातचीत बिना किसी समझौते के समाप्त हो गयी थी।

सूत्रों ने बताया कि पहली बैठक में कोई सफलता नहीं मिलने पर श्री उद्धव ठाकरे ने व्यक्तिगत रूप से बातचीत के लिए कदम बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित