भरतपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में भरतपुर के संस्थापक वीर योद्धा महाराजा सूरजमल की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय समारोह के तहत गुरुवार को पर्यटन विभाग की ओर से शहर के यातायात चौराहे से शौर्य यात्रा निकाली गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला कलेक्टर कमर चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी इस यात्रा का समापन किशोरी महल स्थित महाराजा सूरजमल स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ हुआ।

इस अवसर पर लोहागढ़ फोर्ट परिसर में बालू कला प्रदर्शनी भी आयोजित की गयी। इससे पहले बुधवार देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला में शास्त्री पार्क में साबरी बंधुओं द्वारा प्रस्तुति देकर महाराजा सूरजमल को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित