जम्मू , दिसंबर 25 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपराज्यपाल ने कहा कि विकसित भारत के लिए महामना और श्री वाजपेयी के आदर्श तथा सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के उनके संदेश लोगों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने कहा, "वे आधुनिक भारत के दूरदर्शी निर्माता हैं।"श्री सिन्हा गाजीपुर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में आयोजित एक स्मृति कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस वर्ष महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की 164वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती मनाई जा रही है।

उपराज्यपाल ने भारत की शैक्षिक, सांस्कृतिक और औद्योगिक उन्नति में महामना मालवीय के अद्वितीय योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महामना ने आधुनिक शिक्षा को विकास के एक शक्तिशाली चालक के रूप में बदल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित