छत्रपति संभाजीनगर , दिसंबर 21 -- ) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में हुए नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन ने निर्णायक जीत दर्ज की है। गठबंधन ने क्षेत्र के आठ जिलों के अधिकांश स्थानीय निकायों पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), शिव सेना (शिंदे गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार गुट) के गठबंधन ने 52 स्थानीय निकायों में से अधिकांश में जीत हासिल की, जबकि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को सीमित सफलता ही मिल सकी।

लातूर में महायुति के पक्ष में यहां सबसे मजबूत जनादेश मिला। भाजपा ने पांच में से चार नगर निकायों पर जीत दर्ज की। भाजपा की ओर से स्वाति सचिन ह्युडे (उदगीर), स्वप्निल माहुरुद्र व्हते (अहमदपुर), प्रमोद संजयराज हलगारकर (निलंगा) और शोभा श्यामराव अकंगिरे (रेणापुर) विजयी हुए।

बीड में सत्ताधारी गठबंधन के भीतर ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला। गेवराई नगर परिषद में भाजपा की गीता पवार नगराध्यक्ष चुनी गईं, जहां पार्टी ने 22 में से 14 सीटों पर कब्जा किया। बीड नगर परिषद के महापौर पद के लिए हुए कड़े मुकाबले ने सबका ध्यान खींचा, जिसके लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने भी प्रचार किया था।

छत्रपति संभाजीनगर शिव सेना (शिंदे गुट) ने सिल्लोड और पैठण नगर परिषदों में शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि, विपक्षी गठबंधन ने फुलंब्री नगर पंचायत में बड़ी जीत दर्ज की, जहां शिव सेना (यूबीटी) के उम्मीदवार राजेंद्र थोम्ब्रे ने भाजपा प्रत्याशी को 1,797 मतों से हराया।

धाराशिव में भाजपा और शिव सेना (शिंदे) ने मुरुम, तुलजापुर और नलदुर्ग जैसे प्रमुख निकायों में जीत हासिल की। नांदेड़ के लोहा नगर परिषद में एनसीपी (अजीत पवार) के उम्मीदवार ने भाजपा उम्मीदवार को 2,821 मतों के अंतर से हराकर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित