वाराणसी , दिसंबर 24 -- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मोहनसराय-पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (कैंट से पड़ाव) पर स्थित मालवीय पुल (राजघाट पुल) के ड्रेनेज स्पाउट एक्सपेंशन जॉइंट की मरम्मत कराने के लिए मंगलवार रात से 13 जनवरी तक वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इससे बुधवार सुबह से लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं।

उक्त कार्य के दौरान नमो घाट की ओर से पड़ाव तथा पड़ाव की ओर से नमो घाट की दिशा में केवल पैदल यात्री ही आ-जा सकेंगे। चंदौली से वाराणसी तथा वाराणसी से चंदौली की ओर जाने-आने वाले वाहनों को रामनगर चौराहे से टेंगरा मोड़, विश्वसुंदरी पुल, डाफी टोल प्लाजा होते हुए अमरा अखरी व मोहनसराय, पचपेड़वा होते हुए वाराणसी शहर में प्रवेश करना होगा।

रामनगर-सामने घाट पुल पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाएगा। इस दौरान हल्के वाहनों, बाइक, एम्बुलेंस और शव वाहनों को छूट रहेगी। बड़े वाहनों की आवाजाही विश्वसुंदरी पुल की ओर से ही होगी। राजघाट पुल के बंद होने से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन और चंदौली से वाराणसी आ रहे यात्रियों को सबसे बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों को पैदल ही आना-जाना पड़ रहा है। ठंड के चलते उनकी मुसीबतें और बढ़ गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित