कोलकाता , नवंबर 24 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में सोमवार को न्यायमूर्ति सूर्यकांत के पदभार ग्रहण करने पर उन्हें बधाई दी।
सुश्री बनर्जी ने एक संदेश में कहा, "भारत के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करने पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत को हार्दिक बधाई। उनकी पदोन्नति हमारे राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है और हम आशा करते हैं कि उनके नेतृत्व में भारतीय न्यायपालिका की स्वतंत्रता, अखंडता एवं सुगमता मजबूत होगी।"न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने राष्ट्रपति भवन में सोमवार को आयोजित एक समारोह में देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक सादे समारोह में उन्हें शपथ दिलाई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित