पटना, सितंबर 28 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने रविवार को कहा कि देश-दुनिया में लोकप्रियता का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर बिहार और बिहार की धर्म संस्कृति का मान-सम्मान बढ़ाया है।

श्री मिश्र ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज मन की बात सुनने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि 'मन की बात' अब सिर्फ रेडियो और टीवी पर प्रसारित होने वाला मासिक कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि एक ऐसा विशिष्ट कार्यक्रम बन गया, जिसमें बतायी गयी बातों को अपनाकर लोग अपना, अपने परिवार का, समाज और राष्ट्र का हित कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 'मन की बात' में छठ की महिमा का बखान कर करोड़ो बिहारियों का दिल जीत लिया है। श्री मोदी ने कहा है कि छठ पूजा अब ग्लोबल बनता जा रहा है, यह बिहार और भारत का पर्व ही नहीं रहा, बल्कि सात समंदर पार भी छठ की छटा दिखने लगी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने छठ को यूनेस्को की सूची में दर्ज कराने की बात कही है।

श्री मिश्र ने कहा कि वास्तव में यह समस्त बिहार, बिहारियों और बिहार की धर्म संस्कृति का ऐसा सम्मान है, जिसे कभी भूलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री श्री मोदी पर पूरे बिहार को गर्व है। वे भारतीय धर्म संस्कृति के सबसे बड़े ध्वजवाहक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित