नयी दिल्ली , अक्टूबर 07 -- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल जी-20 ऊर्जा परिवर्तन मंत्रिस्तरीय बैठक (ईटीएमएम) में भाग लेने दक्षिण अफ्रीका जाएंगे। यह जानकारी ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी।
जी-20 ऊर्जा बैठक बैठक का आयोजन दक्षिण अफ्रीका के क्वाजुलु नटाल प्रांत में 7 से 10 अक्टूबर 2025 तक होगा। दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता में होने वाली जी-20 बैठक में वैश्विक ऊर्जा भविष्य को आकार देने के लिए दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाने के साथ ही ऊर्जा से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जायेगा।
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री "ऊर्जा सुरक्षा, स्वच्छ भोजन, सस्ती और विश्वसनीय पहुंच" और "सतत औद्योगिक विकास" पर आयोजित होने वाले सत्रों में भाग लेंगे। इन चर्चाओं का उद्देश्य सस्ती, विश्वसनीय और दीर्घकालिक ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मज़बूत करना है, जो आर्थिक विकास और सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की प्राप्ति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
बैठक में श्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में नवीकरणीय ऊर्जा की ओर तेज़ी से बढ़ती भारत की उल्लेखनीय यात्रा की जानकारी देंगे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार भारत ने हाल ही में अपनी कुल बिजली क्षमता का 50 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उत्पन्न करते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है और यह वैश्विक अपेक्षाओं से कहीं अधिक है। यह उपलब्धि एक स्वच्छ, हरित और अधिक अनुकूल ऊर्जा भविष्य के निर्माण के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, साथ ही यह सुनिश्चित करती है कि विकास समावेशी और दीर्घकालिक बना रहे।
श्री मनोहर लाल "एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य" के व्यापक दृष्टिकोण के साथ न्यायसंगत, किफायती और समावेशी ऊर्जा परिवर्तन प्राप्त करने के उद्देश्य से सहयोगात्मक वैश्विक प्रयासों के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराएंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित