मनेंद्रगढ़ , अक्टूबर 13 -- छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के इतिहास में सोमवार का दिन एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हुआ, जब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आमाखेरवा स्थित ग्राउंड में 220 बेड के अत्याधुनिक सिविल अस्पताल तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री ने जनता से कहा,"मैं आपके परिवार का हिस्सा हूं और कभी झूठ नहीं बोलूंगा। जो काम शुरू हुआ है, वह अवश्य पूरा होगा।"यह अस्पताल 35.36 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा, जबकि सीएमएचओ कार्यालय भवन पर 1.95 करोड़ रुपये व्यय होंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह अस्पताल छह मंजिला होगा और इसमें 200 केवी का डीजल जनरेटर, 500 वॉट की बिजली व्यवस्था तथा हरित उद्यान भी शामिल होंगे, ताकि मरीजों को हर स्थिति में बेहतर सेवाएं मिल सकें।
श्री जायसवाल ने आगामी विकास योजनाओं की भी घोषणा की, जिसमें परसगढ़ी में 363 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि इसका भूमिपूजन नवंबर में किया जाएगा और उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इसके अलावा भरतपुर में 100 बेड का अस्पताल, खड़गवां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हॉर्टिकल्चर एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा कृषि संस्थान स्थापित किए जाएंगे।
सड़कों के विकास पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि भरतपुर-सोनहत क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये और सोनहत-रामगढ़-जनकपुर क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। साथ ही, केवाई नदी को हसदेव नदी से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा, जिससे सिंचाई और जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
मनेंद्रगढ़ को आदर्श जिला बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि 'गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क' का निर्माण भी किया जा रहा है, जो पर्यटन और शोध के क्षेत्र में जिले को नई पहचान देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित