मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सितंबर 26 -- सेवा पखवाड़ा के अवसर पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विशेष पेंशन समाधान शिविरों का आयोजन किया गया। जिलेभर के तीन जनपद पंचायतों में आयोजित इन शिविरों में कुल 89 हितग्राहियों की पेंशन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया।

मुख्य शिविर मनेंद्रगढ़ जनपद पंचायत में आयोजित किया गया, जहां 53 हितग्राहियों ने पेंशन जांच, सत्यापन, मोबाइल नंबर जोड़ने और नए आवेदनों की स्वीकृति जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया। इसी प्रकार भरतपुर जनपद पंचायत में 20 और खड़गवां जनपद पंचायत में 16 हितग्राहियों की पेंशन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया।

समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन शिविरों के माध्यम से पेंशन प्रक्रियाओं को और अधिक पारदर्शी एवं कारगर बनाने का प्रयास किया गया। शिविर में उपस्थित हितग्राहियों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार कार्यालय नहीं जाना पड़ा।

विभागीय सूत्रों के अनुसार, सेवा पखवाड़ा के दौरान ऐसे और भी शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर कुनाल लालपुरे, दीपिका श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार और नारायण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित