भोपाल , नवंबर 28 -- मध्य प्रदेश में सरकारी विभागों को माल और सेवाओं की अधिक से अधिक खरीद डिजिटल बाजार मंच के माध्यम से करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस (जेम) ने शुक्रवार को भोपाल में जेम क्रेता संवाद का आयोजन किया।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विभागों, एजेंसियों और संस्थानों के खरीद अधिकारियों ने भाग लिया। जेम क्रेता संवाद का उद्देश्य विभागों की क्षमता वृद्धि, प्रक्रियाओं की समझ और जेम के बेहतर उपयोग को बढ़ावा देना है क्यों कि इससे लागत और समय की बचत होती है।

राज्य के उद्योग विभाग के आयुक्त दिलीप कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि सार्वजनिक खरीद में डिजिटल परिवर्तन की महत्ता पर बल देते हुए कहा कि अधिक पारदर्शिता, गति और जवाबदेही के लिए प्रदेश के सभी विभागों को जेम का व्यापक उपयोग करना चाहिएजेम के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि 'क्रेता संवाद' विभागों के लिए जेम प्लेटफ़ॉर्म की समझ को गहरा करने, संचालन संबंधी प्रश्नों का समाधान पाने और यह सुनिश्चित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिसकी सुविधाओं को हर विभाग लाभ उठा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित