नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के एक मंदिर में दिव्यांग बालिका के साथ बार-बार बलात्कार करने के आरोपी महंत की गिरफ्तारी की कांग्रेस ने बुधवार को मांग की।
कांग्रेस प्रवक्ता साधना भारती ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में आरोपी महंत बृजेश शर्मा की जल्द गिरफ़्तारी की मांग करते हुए कहा कि आरोपी ने बालिका के पिता की हत्या करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ बार-बार बलात्कार किया। सुश्री भारती ने बताया कि महंत की करतूतों का पता तब चला जब बालिका गर्भवती हो गयी। अब पीड़िता का एक बच्चा भी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले तो बहुत मुश्किल से प्राथमिकी दर्ज हुई और अब आरोपी महंत फरार है, जिसे पकड़ा नहीं जा सका है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कि आलोचना करते हुए कहा कि शिवपुरी जिला गुना लोकसभा क्षेत्र में आता है, जहां से श्री सिंधिया सांसद हैं, लेकिन वह चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की 'डबल इंजन' सरकार में एक धोखेबाज व्यक्ति फर्जी पहचान पत्र लेकर महंत के रूप में मंदिर परिसर में काबिज था, लेकिन शासन-प्रशासन को कोई खबर नहीं थी। इस घटना का जब पता चला तो बड़ी मुश्किल से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले को लेकर धरना दिया और मुख्यमंत्री मोहन यादव तक ज्ञापन पहुंचाया।
उन्होंने मांग की कि श्री सिंधिया आगे आकर शिवपुरी जिले की बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलायें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित