मधुबनी , अक्टूबर 11 -- बिहार विधान सभा चुनाव के अवसर पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों के चिकित्सकीय जांच के लिए मधुबनी जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा ने सिविल सर्जन मधुबनी को पत्र के माध्यम से निर्वाचन में प्रतिनियुक्त कर्मियों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड के गठन का निर्देश दिया है।

निर्वाचन कार्य मे प्रतिनियुक्त जिन कर्मियों के ने चिकित्सीय कारणों से चुनाव कार्य से मुक्त रहने के लिए आवेदन दिया है, वैसे कर्मियों के फिट/अनफिट की जाँच मेडिकल बोर्ड के द्वारा किया जाना है। उन्होंने सिविल सर्जन मधुबनी को निर्देश देते हुए 14 अक्टूबर 2025 से 18 अक्टूबर 2025 तक के लिये मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए इससे सम्बंधितप्रतिवेदन जिला कार्मिक प्रबंधन कोषांग मधुबनी को उपलब्ध करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित