मधुबनी , अक्टुबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को स्वीप कोषांग मधुबनी की देख रेख में महिला कॉलेज मधुबनी में लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर व्याख्यायनमाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी आनंद शर्मा, स्वीप आइकॉन श्रीमती पूनम मिश्रा एवं वरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि यह दौर युवाओं का दौर है और जिले के युवा मतदाताओं के सहयोग से मधुबनी को बिहार में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाला जिला बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। जिलाधिकारी ने इस भव्य आयोजन के लिए स्वीप कोषांग कॉलेज की प्राचार्या एवं समस्त शिक्षकों को बधाई एवं धन्यवाद भी दिया।
जिले की स्वीप आइकॉन श्रीमती पूनम मिश्रा ने अपने प्रेरक गीतों एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं व युवाओं में उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका विषय पर वहां उपस्थित प्रियंका,साक्षी, वर्षा,सौम्या और चांदनी प्रवीण सहित कई छात्राओं ने प्रभावशाली भाषण देकर सबका दिल जीत लिया और दर्शकों की तालियां बटोरीं। छात्राओं ने संकल्प व्यक्त किया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगी, बल्कि अपने परिवारजनों, मित्रों और समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करेंगी।
कार्यक्रम में मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार झा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी परिमल कुमार, वरीय उप समाहर्ता सुश्री ज्योत्सना कृष्ण, प्रो. अमर कुमार, प्रो. विनय कुमार दास,डॉ. अभिषेक कुमार,डॉ. शिव कुमार पासवान सहित कई वरीय पदाधिकारी,प्राध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित