मधुबनी, अक्टूबर 14 -- बिहार में मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने मंगलवार को बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत नजरा मेघवान पंचायत स्थित क्षतिग्रस्त बांध का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी श्री शर्मा ने बांध की वर्तमान स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे किसी प्रकार की जन-हानि अथवा क्षति की स्थिति उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को स्थिति की सतत निगरानी करने तथा त्वरित मरम्मती कार्य के लिये सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जन-हित को सर्वोपरि रखते हुए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) संतोष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी (आपदा) रजनीश कुमार,संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित