मधुबनी , नवंबर 25 -- बिहार में मधुबनी जिले के नरहिया थाना क्षेत्र के भूतहा गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब दुकानदार सतीश कुमार अपनी पत्नी वीना देवी के साथ अपराधियों ने जबरन मांगी गई रकम नही मिलने पर मारपीट की।

इस घटना के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार छह अज्ञात अपराधी पहुंचे और उनमें से तीन सीधे दुकान के अंदर घुस गए। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दुकानदार सतीश कुमार से एक खास रकम की मांग की। जब दुकानदार ने पैसे देने से इंकार किया, तो अपराधियों ने उसे बेरहमी से पीटा। इस हमले के बाद जब आस पास के लोग शोर मचाने लगे तो भागते समय अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की, जिनसे कोई हताहत नही हुआ। इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है।

इस वारदात से भले कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इलाके में विधि व्यवस्था संदेह के दायरे में आ गई। घटना की जानकारी मिलते ही नरहिया के थानाध्यक्ष निलेश कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित दुकानदार सतीश साह के बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने तुरंत छापेमारी शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार ने बताया कि फुलपरास के सबडिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर मुख्य अभियुक्त अंगद कुमार पिता विनोद राय को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही व अन्य संकलित सूचनाओं के आधार पर बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित