मधुबनी , दिसंबर 19 -- मधुबनी जिले में लगातार बढ़ रही ठंढ को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों एवं नगर निकायों में अलाव की व्यवस्था का निर्देश दिया है।
बिहार में लगातार ठंढ बढ रही है और इसको देखते हुए मधुबनी जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने लोगों से अपील की कि जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का जरूर पालन करे। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी सावधानी बरतकर जनता अपना एवं अपने परिजनों को शीत लहर से बचा सकती है। उन्होंने कहा की एडवाइजरी का पालन कर इंसान,पेड़,पौधों,फसलों के साथ पक्षी और पालतू जानवरों को भी शीत लहर से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण का भी निर्देश दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित