मधुबनी , अक्टूबर 04 -- बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक विनोद नारायण झा ने शनिवार को बेनीपट्टी प्रखंड के पाली मझिला टोल स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बने कीर्तन भवन का विधिवत उद्घाटन किया।
यह भवन लगभग 6 लाख रुपये की लागत से मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित कराया गया है। उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक श्री झा का पाग- दोपट्टा से स्वागत कर उनका अभिनंदन किया। इसके पश्चात उन्होंने फीता काटकर भवन को जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज सनातन धर्म का उत्कर्ष काल है। अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बना है और बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर निर्माण को स्वीकृति दी है।'उन्होंने कहा कि मंदिर केवल पूजा का स्थान नहीं बल्कि सनातन संस्कृति का केंद्र होते हैं और कीर्तन भवन जैसे निर्माण, धार्मिक और सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करते हैं।
पूर्व मंत्री श्री झा ने कीर्तन भवन की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी। अब इसके निर्माण से धार्मिक आयोजन, भजन- कीर्तन और सांस्कृतिक गतिविधियों को एक नया स्थान मिला है। ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताते हुये इसे सनातन संस्कृति की सेवा में समर्पित एक महत्वपूर्ण योगदान बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित