मधुबनी , अक्टूबर 13 -- बिहार के मधुबनी जिले के भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 48 वीं बटालियन और बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) के जवानों ने रविवार को गश्ती के दौरान नेपाल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में पांच किलो गांजा के साथ प्रवेश कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नेपाल के सिरहा जिला के थाना मदार वार्ड नंबर 17 गमहरीया गांव निवासी 70 वर्षीय राज कुमार महतों के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के बेतौंहा सीमा रेखा पर पीलर संख्या-268/15 के पास से एक वृद्ध साईकिल पर सवार हो कर नेपाल से बेतौंहा गांव के रास्तें कमलावाड़ी गांव की ओर जा रहा था। उसे रोक कर जब एसएसबी और बेतौंहा बीओपी के जवानों ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पैकेट मिला, जिसमें गांजा पाया गया। इसके बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर जब्त गांजा के साथ जयनगर थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसएसबी 48 वीं बटालियन जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने कहा कि सीमा पर तैनात एसएसबी जवान अपनी तत्परता के साथ सीमा सुरक्षा और अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए तत्पर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित