मधुबनी , दिसंबर 01 -- बिहार के मधुबनी जिले ने सोमवार को अपना 53वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया।

इस अवसर पर वॉटसन स्कूल मैदान से उप- विकास आयुक्त सुमन प्रसाद के नेतृत्व में प्रभातफेरी निकाली गई, जो थाना चौक, रेलवे स्टेशन होते हुये नगर भवन में समाप्त हुई। ढोल- नगाड़ों और 'स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी, सुंदर मधुबनी' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। बच्चों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।

प्रभातफेरी के बाद रेलवे स्टेशन स्थित बापू की प्रतिमा, थाना चौक पर विद्यापति और समाहरणालय के सामने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं पर अधिकारियों और समाजसेवियों की ओर से माल्यार्पण किया गया।

मुख्य समारोह में दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त कौशल किशोर और पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने केक काटकर और गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वॉटसन स्कूल परिसर में बने भव्य पंडाल में 21 विभागों के 28 स्टॉल लगाये गये थे, जिनमें सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों का प्रदर्शन किया गया। आईसीडीएस स्टॉल पर बच्चों का अन्नप्राशन और गोदभराई, जबकि आपदा प्रबंधन विभाग के स्टॉल पर एसडीआरएफ ने मॉक ड्रिल कर आपदा से बचाव के उपाय बताये।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की 'स्वच्छ मधुबनी, स्वस्थ मधुबनी' थीम पर बनी कला को आयुक्त ने खूब सराहा। आयुक्त श्री किशोर ने अपने संबोधन में जिले की कला, संस्कृति और शिक्षा में अग्रणी भूमिका का उल्लेख करते हुये मधुबनी के विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में मधुबनी के डीडीसी सुमन प्रसाद, नगर आयुक्त उमेश कुमार भारती समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, बच्चे और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित