बहराइच , अक्टूबर 02 -- उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के पयागपुर क्षेत्र में पिछली 24 सितंबर को मदरसे में पायी गयीं 40 नाबालिग बच्चियों का एडमिशन परिषदीय विद्यालयों में करा दिया गया है।
क्षेत्र के ग्राम पहलवारा स्थित मदरसा जामिया गाजिया गुलशने गौसुलवरा कुललियातुल बनात की 24 सितम्बर को हुई जांच में 40 नाबालिग बच्चियां बाथरुम में बंद मिली थीं। इस घटना के सामने आने के बाद प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया था। जांच के दौरान बरामद बच्चियों में से 23 बहराइच, 12 श्रावस्ती और 5 गोण्डा जिले की पाई गई थीं।
जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि बच्चियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराते हुए उनकी शिक्षा सुनिश्चित की जाए। निर्देशों के क्रम में जनपद बहराइच की सभी 23 छात्राओं का प्रवेश परिषदीय विद्यालयों में करा दिया गया है। वहीं श्रावस्ती और गोण्डा की छात्राओं के प्रवेश के लिए संबंधित जिलों के बीएसए को पत्र भेजा गया है।
प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अब बच्चियों की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में सुरक्षित वातावरण में जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित