फिरोजाबाद , नवंबर 30 -- उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देश की एकता अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और मौलाना मदनी के बयान पर सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिकोहाबाद में एक कार्यक्रम में जयवीर ने समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सपा के जंगल राज को जनता भूल ही नहीं है। भाजपा को माफिया कहने वालों की सत्ता में कभी वापसी नहीं होगी।

शिकोहाबाद की यंग स्कॉलर स्कूल में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में रविवार को जयवीर सिंह ने बच्चों को देश के राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि उन्हें देश के पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण और स्वच्छता के साथ-,साथ देश के उन्नति और विकास में समर्पित भाव रखते हुए जागरूक रहने की आवश्यकता है।

मीडिया के पूछे गए मदनी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि देश की एकता अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा मदनी के द्वारा दिए गए बयान को लेकर भारत सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी को माफिया की संज्ञा दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश की जनता सपा सरकार का 2012 से 2017का जंगल राज का कार्यकाल अभी भूली नहीं है इसमें गुंडई अराजकता जमीनों पर कब्जे और अपहरण की वारदातो से ल जनता त्रस्त थी, अभी बिहार की जनता ने लाल यादव के 20 साल पुराने जंगल राज को नहीं भूली है उनके बेटे को चुनाव में बुरी तरीके से हरा दिया तो अखिलेश यादव भी ध्यान रखें उत्तर प्रदेश की जनता बहुत जागरुक है उनके जंगल राज को वह नहीं भूल सकती और समाजवादी पार्टी की सत्ता में वापसी नहीं हो सकती है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित