बाराबंकी , नवंबर 30 -- जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के विवादित बयान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने कहा कि मदनी का यह बयान देश के मुसलमान को भड़काने वाला है।
श्री राईन ने कहा कि महमूद मदनी हमेशा सरकारों से डीलिंग करने में लगे रहे, लेकिन वर्तमान सरकार में दाल न गलने पर वे मुस्लिम समुदाय को भड़काने और गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी पसमांदा मुसलमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है और तीन तलाक, वक्फ एक्ट सहित केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का समर्थन करता आया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मदनी जैसे लोगों को अब लगने लगा है कि उनकी दुकान बंद होने वाली है, इसलिए वे उकसाऊ भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। राईन ने कहा कि उच्चतम न्यायालय और चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं पर आरोप लगाना देशद्रोही मानसिकता का परिचायक है और देश का पसमांदा मुसलमान ऐसे लोगों का साथ कभी नहीं देगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित