रायपुर , दिसंबर 01 -- छत्तीसगढ़ की राजधारी रायपुर में बीते दिन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का मामला गंभीर रूप ले चुका है। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पदस्थ बीएलओ वंदना सोनी (54) ने पूरी घटना की सोमवार को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि शासकीय कार्य के दौरान एक महिला द्वारा उन पर और उनकी टीम पर हमला किया गया।

शक्ति नगर उपरपारा निवासी वंदना सोनी, जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 50 में बीएलओ के रूप में नियुक्त हैं, मतदाता सूची सुधार के लिए इलाके में भ्रमण कर रही थीं। इसी दौरान वे अपनी टीम-मितानिन ईश्वरी तिवारी और आंगनबाड़ी सहायिका रामेश्वरी देवांगन के साथ एसआईआर कार्य कर रही थीं, तभी एक महिला मौके पर पहुंची और बिना किसी कारण शासकीय कामकाज में बाधा डालते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।

शिकायत के अनुसार, उक्त महिला ने न केवल बीएलओ से दुर्व्यवहार किया, बल्कि उनके सहयोगियों, पति और बेटे के साथ धक्का-मुक्की एवं मारपीट भी की। विवाद बढ़ने पर आरोपी महिला ने पास में रखी रेत उठाकर फेंकी और वंदना के बेटे को भी निशाना बनाया। भीड़ एकत्र होने पर आस-पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका है, जिसमें बीएलओ के साथ अभद्रता के दृश्य स्पष्ट दिखाई देते हैं। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

खम्हारडीह पुलिस ने बीएलओ की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित