देहरादून , नवम्बर 28 -- उत्तराखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों, बूथ लेबल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति एवं निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई।

श्री पुरुषोत्तम ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी, मतदाता पंजीकरण कार्यालय (ईआरओ) और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद स्तर पर एक हेल्प डेस्क का गठन किया जाए, ताकि जो लोग राज्य के 2003 की मतदाता सूची में अपनी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें मदद मिल सके।

सीईओ ने निर्देश दिए कि जो मतदाता वर्तमान में दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं, उनसे बीएलओ व्यक्तिगत रुप से संपर्क कर उन्हें चिह्नित करें। उन्होंने कहा कि इस पूरी तैयारी का उद्देश्य यह है कि मतदाताओं को एसआईआर के समय किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप "बैग" का गठन करने के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्रा, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारी वर्चुअल रुप से शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित