लखनऊ , नवंबर 16 -- समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के 1,62,486 पोलिंग स्टेशनों पर मौजूद 15,44,30,092 मतदाताओं को गणना प्रपत्र (सूचना प्रपत्र) तत्काल उपलब्ध कराया जाए। जिससे मतदाता समय रहते अपना भरा हुआ प्रपत्र जमा कर सकें। साथ ही उनका नाम 9 दिसंबर 2025 को जारी होने वाली मतदाता सूची (ड्राफ्ट रोल) में बना रहे।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल की तरफ से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बी.एल.ओ. द्वारा गणना प्रपत्र वितरित और प्राप्त किए जाने हैं। लेकिन वास्तविक स्थिति बेहद चिंताजनक है। उनके अनुसार, प्रदेश भर से बूथ लेवल एजेंटों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं द्वारा दी गई जानकारी बताती है कि 11 दिन बीतने के बाद भी 50 प्रतिशत से कम गणना प्रपत्र वितरित हो पाए हैं। कई क्षेत्रों में बी.एल.ओ. अभी तक पहुंचे भी नहीं हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि कई बी.एल.ओ. फोन करने पर मतदाताओं को कह रहे हैं कि वे घर नहीं आ पाएंगे, और व्हाट्सऐप पर प्रपत्र भेज सकते हैं। तहसील और जिला निर्वाचन कार्यालयों में भी गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिखाई दे रही है। कंट्रोल रूमों में शिकायतें लगातार दर्ज होने के बावजूद बड़ी संख्या में मतदाताओं को यह प्रपत्र नहीं मिला है। जिससे आशंका है कि बहुत बड़ी संख्या में लोगों के नाम मतदाता सूची से कट सकते हैं।
श्याम लाल पाल ने निर्वाचन आयोग द्वारा 94.37 प्रतिशत मतदाताओं को प्रपत्र वितरित किए जाने के दावे को "कागजी आंकड़ा" बताया और कहा कि जमीनी स्तर पर यह प्रतिशत 50 प्रतिशत से भी कम है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित