इम्फाल , अक्टूबर 14 -- सुरक्षा बलों ने मणिपुर के विभिन्न जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाश अभियान चलाकर अगल -अलग जगहों से दो व्यक्तियों की गिरफ्तार कर उनके पास से हथियारों, गोला-बारूद और युद्ध सामग्री का बड़ा जखीरा बरामद हुआ।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बिष्णुपुर जिले के फुबाला ममांग पट में चलाए गए तलाश अभियान के दौरान सैनिकों ने एक इंसास लाइट मशीन गन (एलएमजी) मैगजीन के साथ एक एसबीबीएल गन, एक चीनी हैंड ग्रेनेड, पांच 5.56 मिमी इंसास लाइव राउंड, पांच बैलिस्टिक कारतूस, छह 12-बोर कारतूस, तीन .303 राउंड चार्जर, एक ट्यूब लॉन्चिंग सिलेंडर, एक बाओफेंग हैंडहेल्ड सेट, तीन बुलेटप्रूफ हेलमेट, चार बुलेटप्रूफ प्लेट और एक रबर ट्यूब बरामद किया।
उन्होंने बताया कि चुराचांदपुर जिले के नेपाली बस्ती इलाके में चलाए गए अलग अभियान में सुरक्षा बलों ने दो सिंगल बैरल राइफलें, एक देसी मोर्टार, दो देसी ग्रेनेड, तीन देसी गोले, आठ मोर्टार बम, 15 खाली एके-47 के खोखे, 25 ज़िंदा 7.62 मिमी कारतूस और दो लकड़ी भेदी गोले बरामद किए। इस बीच जबरन वसूली विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने तेंग्नौपाल जिले के एल मिनौ-कोइजाम इलाके से कथित जबरन वसूली करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके पास से जबरन वसूली के रिकॉर्ड वाली एक रसीद बुक जब्त की गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित