इंफाल , दिसंबर 21 -- मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने शनिवार को पूरे राज्य में समन्वित अभियान चलाकर कईं लोगों को गिरफ्तार किया तथा मादक पदार्थ और अवैध शराब जब्त करने के साथ साथ अफीम के बागानों को नष्ट किया गया।

आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि एक अभियान में मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले के काकचिंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले काकचिंग लमखाई क्षेत्र से एक प्रतिबंधित संगठन के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया । एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने तेंगनुपाल जिले के तेंगनुपाल पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नाका चेक पोस्ट क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

तलाशी के दौरान उसके पास से 212 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। उसके पास से एक वैन, मतदाता पहचान पत्र, आरसी कार्ड,पैन कार्ड, एक मोबाइल फोन और साबुन के 18 खाली डिब्बे भी जब्त किये गये।

इसी बीच, मणिपुर पुलिस ने इंफाल पूर्वी जिले के दो निवासियों को काकचिंग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पल्लेल पुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों के पास से लगभग 400 लीटर डीआईसी शराब बरामद की गयी। अवैध शराब की ढुलाई में उपयोग किया जा रहा एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया।

एक अलग अभियान में सुरक्षा बलों ने इंफाल पूर्वी जिले के महाबली कबुई खुल इलाके से एक अन्य प्रतिबंधित संगठन की जबरन वसूली एवं भर्ती गतिविधियों में शामिल एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।

इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने कांगपोकपी जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ एक बढ़ा अभियान चलाया, जिसमें एल. सिमोल, जांगनोमफाई और एसपी न्गैमुन क्षेत्रों की पहाड़ी श्रृंखलाओं में लगभग 42 एकड़ में फैले अफीम के बागानों को नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित