सेनापति , नवंबर 29 -- मणिपुर में आदिवासियों की रोजी-रोटी बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जनजातीय विकास मिशन (पीएम-जेवीएम) के तहत छह वन धन विकास केंद्रों (वीडीवीकेएस) और पीएम फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग एंटरप्राइजेज (पीएमएफएमई) योजना के तहत मशीनें और टूल बांटे गए।

आदिवासियों को मशीनें और टूल बांटने का यह कार्यक्रम सेनापति में ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल हॉल में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि अनुराग बाजपेयी ने बतौर प्रधान मुख्य वन संरक्षक इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए इस बात पर बल दिया कि आर्थिक विकास बेहतर मोबिलिटी से बहुत करीब से जुड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित