इंफाल , दिसंबर 25 -- मणिपुर पुलिस और सुरक्षा बलों ने राज्य में मादक पदार्थों के खिलाफ अलग-अलग अभियानों में दो लोगों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में शराब और नशीले पदार्थ जब्त किए।
मणिपुर और असम सीमा पर एक अभियान में सुरक्षा बलों ने मणिपुर के जिरीबाम जिले के चंद्रपुर इलाके से इलाज अली लस्कर को गिरफ्तार किया, जो असम के कछार जिले के लालपानी का है। उसके पास से सुरक्षा बलों ने 1,60,000 मनोविकार नाशक औषधियां बरामद कीं, जिनका कुल वजन 18.6 किलोग्राम है।
एक और घटना में मणिपुर पुलिस ने काकचिंग जिले के सुगनू पुलिस स्टेशन के तहत कोरसंताबी इलाके से जिरी कालीनगर पार्ट-3 के राजीब सिंह (37) को गिरफ्तार किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित