जयपुर , अक्टूबर 08 -- देश की अग्रणी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों में से एक मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस ने "मणिपालसिग्ना सर्व" लाँच किया हैं और किफायती स्वास्थ्य बीमा समाधानों के साथ राजस्थान में अपनी उपस्थिति और प्रतिबद्धता को मज़बूत कर रही है। कंपनी ने बुधवार को यहां मीडिया को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पिछले तीन वित्त वर्षों में राज्य में 54.31 करोड़ के क्लेम निपटाए हैं। पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान, कंपनी ने पूरे भारत में प्राप्त कुल क्लेम्स में से 94 प्रतिशत क्लेम का निस्तारण किया। कंपनी ने इस वर्ष (जनवरी से अगस्त के बीच) पूरे राज्य में 1 करोड़ रुपए के क्लेम का भुगतान किया है। चार हजार से अधिक सलाहकारों और पांच शाखा कार्यालयों के साथ, मणिपालसिग्ना अगले तीन वर्षों में अपने व्यवसाय को तीन गुना करने और आगामी दो वर्षों में राज्य में अपनी शाखाओं की संख्या दोगुनी करने की योजना बना रही है।
कंपनी ने केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी सुधार के तहत इंश्योरेंस को टैक्स फ्री करने का स्वागत करते हुए इसे बहुत बड़ा कदम बताया और कहा कि इसका आमजन पर काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
कंपनी अपने मिशन हर किसी के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ बनाना को आगे बढ़ाते हुए अपने अभिनव प्रॉडक्ट 'मणिपालसिग्ना सर्व' को तेजी से अपनाने को प्रोत्साहित कर रही है। वर्ष 2025 के पहले छह महीनों (जनवरी से जून) में, राजस्थान में कंपनी के नए बिज़नेस का लगभग 61 प्रतिशत हिस्सा सर्वः से आया। हाल में, 'मणिपालसिग्ना सर्वः' को 'प्रॉडक्ट ऑफ द ईयर 2025 हेल्थ इंश्योरेंस' चुना गया है, जो रिसर्च फर्म नील्सन आईक्यू द्वारा 'प्रॉडक्ट ऑफ द ईयर' के लिए किए गए उपभोक्ता सर्वे के आधार पर दिया गया सम्मान है।
ग्राहकों की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मणिपालसिग्ना का प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो तैयार किया गया है। 'मणिपालसिग्ना सर्वः' के अलावा कंपनी के प्रमुख प्रॉडक्ट्स में लाइफटाइम हेल्थ वर्तमान और भविष्य की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए एक संपूर्ण और बिना समझौते वाला कवरेज। प्राइम सीनियर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई देखभाल योजना।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित