पटना, सितंबर 27 -- बिहार सरकार मछली पालन के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण देने जा रही है।

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार योजना 2025-26 के तहत आवेदन आमंत्रित किया है। सरकार की इस पहल से न सिर्फ मछली पालकों की आय में वृद्धि होगी बल्कि मत्स्य उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा।

मत्स्य प्रशिक्षण एवं प्रसार योजना का लाभ लेने के लिए एचटीटीपीएस://फिशरीज. बिहार.जीओभी.इन पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 है। यह मत्स्य प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है, जिसमें लाभार्थी के निबंधन शुल्क के अतिरिक्त कोई भी राशि नहीं ली जा रही है। मत्स्य प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य के बाहर एवं राज्य के अंदर अवस्थित प्रतिष्ठित मात्स्यिकी संस्थानों में कुल 317 बैचों में राज्य के कुल 9,455 मत्स्य कृषकों/मछुआरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण योजना के तहत केवल राज्य के बाहर के प्रशिक्षण संस्थानों में आने-जाने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को मार्ग व्यय दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित