बारां , नवम्बर 26 -- राजस्थान में बारां जिले के किशनगंज उपखंड के ग्राम महताबपुरा गांव में पार्वती नदी में एक मगरमच्छ के हमले में मारी गयी किशोरी के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी है।

उप वन संरक्षक बी. विवेकानंद माणिकराव ने बुधवार को बताया कि 17 वर्षीय शिवानी कीर को पार्वती नदी के किनारे से एक मगरमच्छ ने हमला करके पानी के भीतर खींच लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि घटना की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं पुलिस मृग रिपोर्ट से की गयी है। उसके बाद राजस्थान सरकार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर द्वारा जनहानि होने पर पांच लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गयी है। यह राशि दिवंगत शिवानी के पिता एवं वारिस दीनदयाल कीर के बैंक खाते में शीघ्र ही जमा कर दी जाएगी।

श्री माणिकराव ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी स्वरूप चेतावनी पट्ट लगाये जाएंगे, जिससे आमजन को सतर्क किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित