पटना , दिसंबर 22 -- बिहार कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सोमवार को कहा कि मखाना का प्रसंस्करण, आकर्षक पैकेजिंग, सशक्त ब्रांडिंग एवं प्रभावी विपणन के माध्यम से किसानों और उद्यमियों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है।
श्री कुमार ने आज यहां बिहार में मखाना से संबंधित सम्पूर्ण मूल्य श्रृंखला को सशक्त, संगठित एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित "राष्ट्रीय मखाना समृद्धि मंथन" कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि बिहार, देश में मखाना उत्पादन का सिरमौर है, लेकिन अब आवश्यकता है कि उत्पादन के साथ-साथ मूल्य संवर्धन की सभी कड़ियों को सशक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि मखाना का प्रसंस्करण, आकर्षक पैकेजिंग, सशक्त ब्रांडिंग एवं प्रभावी विपणन के माध्यम से किसानों और उद्यमियों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि की जा सकती है।
श्री कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मखाना बोर्ड के दिशा-निर्देशों एवं बिहार के प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना के अंतर्गत साझा समझ विकसित करने और प्रभावी समन्वय स्थापित करने पर सहमति बनी है। उत्पादन, अनुसंधान, क्षेत्र विस्तार, प्रसंस्करण, ब्रांडिंग, विपणन, निर्यात एवं यांत्रिकरणी जैसे सभी क्षेत्रों में भूमिकाओं और उत्तरदायित्वों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करने की आवश्यकता रेखांकित की गई है।
इस कार्यक्रम में मखाना क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए लेबर कार्ड की व्यवस्था किए जाने पर अग्रेतर कार्रवाई करनेके लिये निर्णय लिया गया, जिससे खेतों एवं प्रसंस्करण इकाइयों में कार्य करने वाले मजदूरों को समाजिक सुरक्षा एवं सरकारी सहायता से आच्छादित किया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित