कुचामन , अक्टूबर 10 -- राजस्थान में कुचामन- मकराना के व्यापारी रमेश रूलानिया की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने शुक्रवार को बताया कि सात अक्टूबर की शाम को जब व्यापारी रुलानिया व्यायाम कर रहे थे तभी एक लड़के ने अचानक उनके पास आकर गोली मारी और फरार हो गया। इस सनीखेज हत्याकांड को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए वारदात के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए 25 हजार की इनाम राशि घोषित की।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिये 100 पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के दल का गठन किया गया। दल ने करीब 500 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज खंगाल करके आरोपियों की शिनाख्त की और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सादिक खान, किशनलाल गुर्जर, रामकेश गुर्जर, राम सिंह, खुशीराम, दिनेश चौधरी और पवन चारण शामिल हैं। ये सभी कुचामन, टोंक और मकराना के रहने वाले हैं।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने फिरौती की रकम देने से मना करने और अन्य व्यापारियों में दहशत एवं भय पैदा करने के लिये रुलानिया की हत्या की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित