मऊ , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में रोडवेज बस के एकई-रिक्शा को टक्कर मार देने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि अन्य सात घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह सभी लोग पहाड़पुरा से एक ई रिक्शा में बैठकर प्यारेपुरा की तरफ जा रहे थे। माता पोखरा के समीप आजमगढ़ डिपो से संबंधित एक रोडवेज बस ने पीछे से ई रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार तीन महिलाओं मजहबी अंसारी (65) नूरी (30) एवं शाहीन (33) की मृत्यु हो गई तथा चार बच्चों सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में अरशद (ई रिक्शा चालक), रफीक, शाहिद, सानिया, सोमैया, अनबिया व रोकैया शामिल हैं।

ई-रिक्शा में सवार सभी लोग मऊ शहर के दक्षिण टोला थाना अंतर्गत बुलाकीपुरा में एक शादी समारोह में भाग लेने आए हुए थे। ये सभी लोग देवरिया जनपद के सलेमपुर कस्बे के रहने वाले हैं। घायलों में ई रिक्शा चालक रफीक व सोमैया का इलाज जिला अस्पताल मऊ में चल रहा है। शेष पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित