भरतपुर , अक्टूबर 12 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर जिले के बौंली के गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में रविवार को एक बार फिर तेंदुए के आने से लोगों में भय व्याप्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुफा मंदिर के नीचे लवकुश वाटिका में तेंदुए के देखे जाने के बाद लोगों मे भगदड़ मच गई। तीन दिन पूर्व भी मंदिर परिसर में तेंदुए ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर लोगों को भयभीत कर दिया था।

लवकुश वाटिका में सुबह बड़ी संख्या में लोग टहलने के लिए गुप्तेश्वर गार्डन जाते हैं, लेकिन वहां तेंदुए की गतिविधियां होने के बाद भी वन विभाग की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई माकूल इंतजाम नही किये गए हैं जिसकी वजह से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित