श्रीगंगानगर , अक्टूबर 31 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान थाना क्षेत्र में पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे एक गांव में एक व्यक्ति को एक मंदबुद्ध किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी संदीप सिंह (40) को आज अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। सत्ताइस अक्टूबर को दोपहर में जब पीड़िता घर में अकेली थी, संदीप सिंह जटसिख उसके घर में घुस आया और उससे दुष्कर्म किया। परिजन जब घर लौटकर आये, तो उन्हें इसका पता चला। इस पर उन्होंने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित