पटना, नवंबर 25 -- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की मंत्री रमा निषाद ने औपचारिक तौर पर मंगलवार को अपने मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया।

विभाग के प्रधान सचिव एच.आर. श्रीनिवास ने मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उन्हें पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।

पदभार ग्रहण करने के बाद प्रधान सचिव ने मंत्री को एक विस्तृत प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विभाग की संरचना और कार्यप्रणाली से अवगत कराया । इस दौरान प्रधान सचिव श्रीनिवास ने विभाग के बजट, विभिन्न मदों में आवंटन और व्यय की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की। इस प्रस्तुतीकरण में विभाग द्वारा संचालित प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं का ब्यौरा भी दिया गया, जिनमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय 2 उच्च विद्यालय, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण योजना एवं कौशल विकास योजना आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती निषाद ने कहा कि उनके मंत्रालय की प्राथमिकता राज्य के पिछड़े और अति पिछड़े समुदायों का सर्वांगीण उत्थान है। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे और इन वर्गों के सशक्तिकरण के लिए उनका विभाग पूरी निष्ठा से कार्य करेगा।

इस कार्यक्रम में विभाग के अपर सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव सहित अन्य सभी वरीय पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित