भोपाल नरसिंहपुर, सितंबर 29 -- मध्यप्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रहलाद पटेल की माता श्रीमती यशोदा पटेल का आज जबलपुर में निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में किया जाएगा।
श्रीमती पटेल के देहांत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना है। किसी के भी जीवन में मां का जाना सबसे कष्टकारी पल होता है। मां हमारा सबसे बड़ा सहारा होती है।
उन्होंने कहा कि वे आज अपने हरदा दौरे के बाद नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव जाकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित