बैतूल , अक्टूबर 12 -- मध्यप्रदेश के बैतूल और छिंदवाड़ा में विषाक्त कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने चिकित्सक को दोषी ठहराया है।

शनिवार देर रात उन्होंने जिला अस्पताल बैतूल का निरीक्षण किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि सिरप देने वाले डॉक्टर के खिलाफ की गई कार्रवाई पूरी तरह विधिसम्मत है।

मंत्री ने कहा कि जब नियम और चिकित्सा पुस्तकों में साफ लिखा है कि यह दवा चार साल से छोटे बच्चों को नहीं देनी है, तो फिर छह माह के बच्चों को यह सिरप क्यों दी गई।

उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसा ब्रांड क्यों चुना गया जो डॉक्टर की पत्नी की दुकान पर ही उपलब्ध था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रथम दृष्टया डॉक्टर ही दोषी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित