गांधीनगर , अक्टूबर 16 -- गुजरात मंत्रिमंडल में शुक्रवार को होने वाले फेरबदल के मद्देनजर राज्य के सभी मंत्रियों ने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंप दिये हैं।

गुजरात भारतीय जनता पार्टी के मीडिया संयोजक यज्ञेश दवे ने गुरुवार को 'यूनीवार्ता' को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी मंत्रियों ने राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

उल्लेखनीय है कि नये मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार पूर्वाह्न 1130 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में आयोजित होगा।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत नये मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित